Hit enter after type your search item

सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे

/
/
/
29 Views

Cetirizine एक ऐसी एलर्जी की दवा होती है जिसे आप किसी भी फार्मेसी के काउंटर पर बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। Cetirizine कैप्सूल और टैबलेट दोनों ही तरीकों में बेहद आसानी से मिल सकता है। आप सामान्य तौर पर इसे हर दिन केवल एक ही बार लेते हैं और यह टैबलेट बहुत ही तेजी से काम करता है 

सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे से पहले आइए कुछ अन्य जानकारी ले लेते हैं। यह टैबलेट ज्यादा महंगा भी नहीं आता है और आमतौर पर यह कई ब्रांड के नाम से भी आता है जैसे Zyrtec, Aller-Tec, और Alleroff इत्याद। 

सामान्य तौर सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे देखें तो सेट्रिजीन एक बहुत ही सुरक्षित और प्रभावी दवा मानी जा सकती है लेकिन आपको इस दवा का सेवन करते समय इसकी चेतावनी और इसकी सावधानियों के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह दवा कैसे काम करती है और इसका उपयोग किस लिए होता रहा है।

इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

अगर आपको साल भर से एलर्जी है या फिर आप फीवर जैसा महसूस करते हैं जो कि एक मौसमी एलर्जी ही होती है तो आपको डॉक्टर सेट्रिजिन खाने की सलाह दे सकते हैं। सिट्रीज़ीन एलर्जी के लक्षणों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पर यह उन्हें होने से रोक नहीं पाता है। सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे सिर्फ़ इतना ही नहीं है आइए कुछ और के बारे में जानते हैं।

जब आप ऐसे किसी भी पदार्थ के संपर्क में आते हैं जिनसे आपको एलर्जी हो सकती है तो आपका शरीर हिस्टामाइन नामक एक रसायन का प्रोडक्शन शुरू कर देता है। हिस्टामाइन एलर्जी के कारण हो रहे हो रिएक्शन का ही स्वरूप होता है। सेटीरिज़िन एक एंटीहिस्टामाइन दवा होती है। यह हिस्टामाइन के प्रभाव को काफी अधिक को रोकता है।

 सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे की बात करें तो यह एलर्जी के हल्के से मध्यम लक्षणों से राहत दिलाने में भी काफी अधिक मदद करता है, जैसे कि:

  • छींक का आना
  • नाक का बहना
  • आँखों में खुजली या पानी का आना
  • गले या नाक में खुजली का होना

आपको यह रिएक्शन तब तब हो सकता हैं जब आप पौधों के किसी पराग, मोल्ड, या पालतू जानवरों की रूसी जैसे एलर्जी फैलाने वाले पदार्थों को छूते हैं या फिर अंदर लेने का काम करते हैं। एलर्जी आमतौर पर हमारी नाक, साइनस, गले और  ऊपरी श्वसन तंत्र के अन्य क्षेत्रों को ही प्रभावित करती है पर यह कभी कभी पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है।

 सेटीरिज़िन का सेवन कैसे करें

वयस्क या फिर 6 वर्ष और उससे भी अधिक उम्र के बच्चे सेटीरिज़िन कैप्सूल और टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद को स्वस्थरख सकते हैं। 65 वर्ष से कम उम्र के वयस्कों और 6 वर्ष या फिर उससे भी अधिक उम्र के बच्चों के लिए सामान्य खुराक हर दिन 10 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए या फिर डॉक्टर के बताए अनुसार ही होना चाहिए।

आपको इसका सेवन 24 घंटे में 10 मिलीग्राम से अधिक भी नहीं करना चाहिए। अगर आपको हल्की एलर्जी है तो आपका इलाज कर रहा डॉक्टर प्रति दिन एक या दो बार 5-मिलीग्राम की खुराक लेने की सलाह आपको दे सकते हैं।

आप निम्नलिखित लोगों के बारे में खुराक को जरूर पूछ ले क्योंकि अधिक खुराक उन्होंने नुकसान पहुंचा सकता है –

  • 2 से 6 साल बच्चों के विषय में
  • 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के विषय में
  • जिगर या गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे हैं।

सेटीरिज़िन से होने वाले दुष्प्रभाव

Cetirizine एक बिल्कुल नई और दूसरी पीढ़ी का एंटीहिस्टामाइन माना जाता रहा है। पहली पीढ़ी के एंटीहिस्टामाइन के विपरीत यह सेटीरिज़िन से बहुत तेज नींद आती है और मुंह सूख जाता है।आंखों की रोशनी धुंधली हो जाती है तथा गर्मी अधिक लगाने लगती है। आपको इससे साफ इतना ही दुष्प्रभाव हो सकता है। 

आप कह सकते हैं कि सेटीरिज़िन निम्नलिखित प्रभाव पैदा कर सकता है –

  • नींद की समस्या
  • बहुत अधिक थकान
  • पेट दर्द का बहुत अधिक बढ़ना
  • दस्त का लगना
  • बहुत तेज उल्टी करना

अगर आपको पहले से ही कोई साइड इफेक्ट है तो आप इसके विषय में अपने डॉक्टर से जरूर चर्चा कर ले क्योंकि इसे सेटीरिज़िन प्रभावित कर सकता है या फिर आपको कोई साइड इफेक्ट भी हो सकता है। पर इससे होने वाले दुष्प्रभाव ऐसे नहीं होते हैं कि आपको इमरजेंसी इलाज की जरूरत पड़े। 

सावधानियां और चेतावनी

सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे जानने है इससे जुड़ी सावधानियों के विषय में। सिट्रीज़ीन लेने से पहले आपको जरूर कुछ बातों पर विचार करना चाहिए ताकि यह आपको आगे चलकर नुकसान न पहुंचाए।

किसी मशीनरी का इस्तेमाल करते रहें सावधान

सेटीरिज़िन खाने के बाद आपको आमतौर पर बहुत तेज नींद नहीं आएगी पर अगर आप इसका सेवन पहली बार कर रहें हैं तो हो सकता है आपको नींद आ जाए या आपको आलस भी आ सकता है।

हमेशा सचेत रहिए

आप अपनी कार न चलाएं यानि खुद ड्राइव न करें और आप तब तक किसी मशीन का इस्तेमाल ना करें जब तक आप खुद को स्वस्थ महसूस न करने लगे हों या फिर आपके ऊपर से दवा का असर खत्म न हो गया हो।

 इस्तेमाल करने से पहले जांच लें

अगर आपको कभी भी इस दवा से या इसके किसी भी कंपाउंड से एलर्जी हुई हो तो आप सेट्रिजीन का इस्तेमाल ना करें । अगर आपको एंटीहिस्टामाइन से भी एलर्जी है जिसमें कि हाइड्रोक्साइज़िन होता है तो भी आप सेटीरिज़िन का इस्तेमाल न करें।

अगर आप गर्भवती हैं या फिर बच्चे को स्तनपान करवा रही है तो सावधानी बरतें

अगर आप गर्भवती हैं या फिर गर्भवती होने की योजना बना रही है तो आप सेटीरिज़िन लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें और अपने स्थिति के बारे में भी जरूर बात करें। सामान्य तौर पर गर्भवस्था के दौरान इसका सेवन करने से बहुत नुकसान नही होता है। 

अन्य बातें 

अगर आपको कोई अन्य समस्या हैं तो भी आप अपने डॉक्टर से बात करें। अगर आप किडनी लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं तो भी आप अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें। अगर आपके डॉक्टर को लगता है कि ये आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है तो वह आपको इसके इस्तेमाल करने की सलाह जरूर दे सकते हैं।

यहाँ कुछ प्रश्न हैं जो आप अपने डॉक्टर से सेटीरिज़िन के विषय में निसंकोच पूछ सकते हैं –

  • क्या सेटीरिज़िन मेरे लिए एक अच्छा विकल्प  साबित हो सकता है? मेरे पास और क्या ऑप्शन है ?
  • मुझे कितनी बार सेटीरिज़िन का सेवन करना चाहिए ? या फिर मुझे यह कब कब खाना चाहिए।
  • सेटीरिज़िन लेने के बाद मुझपर इसका क्या क्या प्रभाव दिखाई पड़ा।
  • क्या अन्य दवाओं के साथ सेटीरिज़िन का सेवन कर सकता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This div height required for enabling the sticky sidebar